श्रीमद भगवद गीता और शिक्षक-छात्र के बीच सम्बन्ध का सार
Abstract
श्रीमद भगवद गीता में शिक्षक-छात्र के संबंध का सार एक अत्यंत महत्वपूर्ण तत्व है। इसके अनुसार, जब छात्र गुरु के प्रति विश्वासपूर्वक आदर और प्रेम रखता है, तब उसे स्वयं को सीखने की प्राप्ति होती है। गुरु छात्र के लिए मार्गदर्शक होता है, जो उसे सही और आदर्श मार्ग पर ले जाता है। इस संबंध में गीता एकता, विश्वास और सहयोग को प्रमुखता देती है जो समस्याओं को हल करने में मदद करता है। गीता छात्र को आत्मिक उन्नति के माध्यम से उच्चतम ज्ञान का प्राप्तकर्ता बनाती है और उसे ब्रह्मांडिक चेतना के साथ संयुक्त करती है। इस प्रकार, गीता शिक्षक-छात्र के संबंध का महत्वपूर्ण सार सार्थकता से प्रस्तुत करती है।
Keywords:
श्रीमद भगवद गीता, शिक्षक के गुण, छात्र के गुण, शिक्षक-छात्र सम्बन्धReferences
1. स्वामी प्रभुपाद.(2017). श्री श्रीमदभगवद गीता यथारूप. भक्ति वेदान्त बुक ट्रस्. हरे कृष्ण धाम, जुहू, मुंबई-400049
2. लाल, आर. बी.(2016). शिक्षा के दार्शनिक एवं समाजशास्त्रीय सिद्धान्त. पब्लिकेशंस रस्तोगी, मेरट ।
3. विनोवा (2019). गीता-प्रवचन. वाराणसी सर्व सेवा संघ-प्रकाशन ।
4. शर्मा, सी.(2013). भारतीय दर्शन आलोचना और अनुशीलन दिल्ली. बनारसीदास मोतीलाल ।
5. सिन्हा, एच. पी.(2018). भारतीय दर्शन की रुपरेखा, बानारसीदास मोतीलाल, दिल्ली. ।
6. ओड, डा लक्ष्मीलाल के., "शिक्षा की दार्शनिक पृष्ठभूमि", राज हिंदी ग्रन्थ अकादमी, जयपुर, श्रीमदभगवदगीता का शिक्षा दर्शन, पेज नं. 128-139 ।
7. शर्मा, डा आर. ए,”शिक्षा के दार्शनिक एवं सामाजिक मूल आधार ",आर.एल.बुक डिपो, मेरट, श्रीमदभगवद गीता एवं शिक्षा,पेज नं. 298-311 ।
Published
Abstract Display: 103
PDF Downloads: 10
PDF Downloads: 3 How to Cite
Issue
Section
Copyright (c) 2025 Biswajyoti Sarmah (Author)

This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-ShareAlike 4.0 International License.
